योगी आदित्यनाथ के पिता की हालत गम्भीर

नई दिल्ली। देहरादून। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट की हालत गम्भीर बनी हुई है। तबीयत खराब होने पर उन्हें 13 मार्च को दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनकी हालत गम्भीर बनी हुई है, डॉक्टरों की टीम उनके इलाज में जुटे हुए हैं। श्री बिष्ट लिवर और किडनी की समस्या से जूझ रहे हैं। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक ऊनको एम्स के एबी 8 वार्ड में भर्ती कराया गया है। गेस्ट्रो विभाग के डॉक्टर विनीत आहूजा की टीम उनका इलाज कर रही है। उनको वेंटीलेटर पर रख गया है। रविवार को उनका डायलिसिस भी कराया गया ।