बदरी,केदार धाम के कपाट खुलने की तिथियों में बदलाव

देहरादून। कोरोना के कारण सरकार ने बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि को बढ़ा दिया है। कपाट खुलने की तिथि बढ़ाने का फैसला मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद लिया गया । अब भगवान बदरीनाथ के मंदिर के कपाट 15 मई को और केदारनाथ के कपाट 14 मई को खोले जाएंगे। पहले केदारनाथ के कपाट 29 व बदरीनाथ मंदिर के कपाट 30 अप्रैल को खुलने थे। बताया जा रहा है कि सरकार ने ये फैसला रावल के क्वारनटाइन होने के चलते लिया है। दोनों धामों के रावल उत्तराखंड पहुंच चुके हैं लेकिन नियमों के मुताबिक उन्हें क्वारनटाइन करना पड़ा है। लिहाजा सरकार ने इस संबंध में विशेषज्ञों की राय ली। इसके साथ ही महाराजा टिहरी से भी अनुमति ली गई। इसके बाद कपाट खोलने के नई तारीखों का ऐलान किया गया । पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बयान जारी कर कहा कि बद्रीधाम के कपाट 30 के बजाय 15 मई को खुलेंगे और गाडू घड़ा यात्रा 5 मई से शुरू होगी । वहीं केदारधाम के कपाट 29 अप्रैल की जगह 14 मई को खुलेंगे। वहीं गंगोत्री और यमुनोत्री के धाम के कपाट 26 अप्रैल को अक्षय तृतीया पर्व पर ही यथावत खोले जायेंगे।