दून में जमकर बरसे बदरा
देहरादून देर शाम को अचानक मौसम ने करवट ली ओर गर्जना के साथ तेज़ बारिश हुई एसके चलते मौसम सुहाना हो गया। सोमवार करीब सात बजे मौसम ने अचानक करवट ली ओर बिजली की तेज़ बिजली के साथ ही आंधी चलनी शुरू हो गई। आंधी की रफ्तार 3 किमी प्रति घण्टा की रफ्तार बताई गई। कुछ समय बाद तेज़ बारिश शुरू हो गयी, अचानक मौसम मे बदलाव से उमस से लोगों को राहत तो मिली, लेकिन खेत में खड़ी गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचा है, अचानक मौसम में बदलाव होने से उन किसानों को चिंता में डाल दिया है जिनकी गेहूं की फसल अभी खेत मे खड़ी है या फिर खेत में कटी हुई है, आंधी चलने से आम, लीची, आड़ू, खुमानी, सेब, अनार, आदि के फसलों को भी भारी नुकसान पहुचने का अनुमान है, साग, सब्जियों के लिए बारिश मुनासीफ मानी जा रही है।