क्वारंटीन से फरार जमाती को दबोचा

हरिद्वार। गुरुकुल आइसोलेशन वार्ड से जमाती भाग गया। पुलिस ने संकरा आश्रम के पास जमाती को पकड़ा। जमाती को दोबारा आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। इससे पहले भी जमाती ज्वालापुर से भाग चुका है। जमाती के खिलाफ पूर्व में मुकदमा दर्ज हो चुका है।
 यूपी में अमेठी जिले के कमरौली थानांतर्गत चांदगढ़ गांव निवासी युवक को बीती 31 मार्च को पंतनगर के मंदाकिनी भवन में क्वारंटीन किया गया था। 17 अप्रैल को क्वारंटीन अवधि पूरी होने पर उसे छोड़ने की कार्रवाई की गई थी। लेकिन अब तक यूपी सरकार से क्वारंटीन लोगों के आदान-प्रदान संबंधी कोई वार्ता नहीं होने के चलते इस युवक को छोड़े गए अन्य लोगों के साथ विश्वेश्वरैया भवन में रखा गया था। युवक बिना अनुमति सुरक्षा कर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया। उप निरीक्षक मदन मोहन जोशी की तहरीर पर युवक के खिलाफ पंतनगर थाने में आपदा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *