चारपाई में सोते हुए बच्चे को उठा ले गया गुलदार

जनमंच टुडे/ रुद्रपुर।
जनपद के नानकमत्ता क्षेत्र के विडौरा मझौला गांव में
चारपाई पर सो रहे एक पांच वर्षीय बालक को गुलदार उठाकर ले गया।  ढूंढने पर बच्चा जंगल में नदी किनारे बेहोश की अवस्था में मिला।  परिजन उसे तुरंत अस्पताल ले गए जहां जांच के बाद डाक्टरों ने बालक को मृत घोषित कर दिया। गुलदार के धमक से गांव वालों में भय बना हुआ है।
            जानकारी के अनुसार नानकमत्ता क्षेत्र के विडौरा मझौला गांव निवासी राजू का पांच वर्षीय बेटा लब्बू सोमवार करीब आठ बजे आंगन में चारपाई पर सोया हुआ था। घर के अन्य लोग आसपास ही कामों में व्यस्त थे। इसी दौरान गुलदार दबे पांव आंगन में आ गया और बच्चे को जबड़े में दबाकर ले गया। गुलदार कब बच्चे को उठाकर ले गया परिजनों को इसकी भनक तक नहीं लगी। जब परिजनों को चारपाई पर बच्चा नहीं दिखाई दिया तो उन्होंने  शोर मचाया और उसकी तलाश शुरू कर दी। इसी दौरान गाँववालों को बच्चा जंगल में नदी किनारे घायल अवस्था मे मिला। उसके गले में दांतों के गहरे निशान मिले। निशाना गुलदार के हैं या किसी और क सुबह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा। आशंका जताई जा रही है कि बच्चे के गले पर बने घाव गुलदार के ही है। बच्चे को ग्रामीण एवं परिजन तुरन्त अस्पताल ले गए। बच्चे को ग्रामीण एवं परिजन तुरन्त अस्पताल ले गए। जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *