सांप के डसने से युवक की मौत

जनमंच टुडे/ रुद्रपुर।
नानकमत्ता क्षेत्र के नगला में सांप ने एक युवक को डस लिया। अस्पताल ले जाते समय युवक की मौत हो गई। लिया। जानकारी के अनुसार नानकमत्ता क्षेत्र के नगला निवासी नारायण सिंह बोहरा के पिता लक्ष्मण सिंह की तेरहवीं थी। इसलिए घर में आए मेहमानों को सुलाने के बाद वह रात को जमीन पर बिस्तर लगा कर सो गया। इससे दौरान रात को किसी समय सांप ने उसे डस लिया। नारायण सिंह को उपचार के लिए बाबा पंत रतन हॉस्पिटल नानकमत्ता ले जाया गया, जहां से उसे डाक्टरों ने हल्द्वानी एवं बाजपुर के लिए रेफर कर दिया । उपचार इसी दौरान अस्पताल ले जाते समय उसने रास्ते में दम तोड़ दिया।