बेलगाम कार ने छीन ली दो युवकों की जिंदगी

जनमंच टुडे/ रुड़की।
मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के नसीरपुर गांव के गंगनहर पुल के पास बेलगाम कार ने दो बाइक सवारों को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने दोनों युवकों को अस्पताल पहुँचाया, जहां इलाज ने दौरान दोनों युवाओं ने दम तोड़ दिया। हादसे के तुरन्त बाद कार चालक मौके से कार को छोड़कर फरार हो गया। पुलिस उसकी तफ़्तीश में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार दीपक राठी (38) लखनोती हरायटी थाना पुरकाजी और सोहनवीर (26) गांव वरमाला थाना रमाला बड़ौत का निवासी था। मंगलवार को दोनों पुरकाजी किसी काम से आए हुए थे। जैसे ही दोनों युवक बाइक से मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के नसीरपुर गांव के पास पहुंचे। उसी दौरान पीछे से तेज गति से आ रही क्रेटा कार ने उनकी बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी, हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। हादसे में दोनों युवा बुरी तरह से जख्मी हो गए। मामले की सूचना आसोअस मौजूद लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस ने तुरंत दोनों को अस्पताल पहुँचाया, जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। हादसे के बाद कार चालक कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश में जुटी हुई है।
।