अलविदा ‘गढ़वाल एक्सप्रेस’

जनमंच टुडे/ देहरादून।

दिल्ली से कोटद्वार चलने वाली ट्रेन गढ़वाल एक्सप्रेस का संचालन हमेशा के लिए बंद कर दिया गया है। अब यह ट्रेन इसमे सफर करने वालों के लिए यादगार अतीत बनकर रह जाएगी।  उत्तर रेलवे ने इसे बन्द करने को लेकर रेलवे के अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं।  सिद्धबली जनशताब्दी  और गढ़वाल एक्सप्रेस दोनों  का समय एक ही होने के चलते गढ़वाल एक्सप्रेस को बंद करने का निर्णय लिया गया है। कोरोना संक्रमण के चलते 22 मार्च, 2020 से लगे लॉकडाउन के बाद कोटद्वार-नजीबाबाद के बीच की रेल सेवाएं समेत दिल्ली तक चलने वाली मसूरी और गढ़वाल एक्सप्रेस को बंद कर दिया गया था। तब से कोटद्वार रेलवे स्टेशन पर सिद्धबली जनशताब्दी के अलावा सभी पैसेंजर और एक्सप्रेस सेवाओं का संचालन ठप है।  राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी के प्रयास से 03 मार्च, 2021 से कोटद्वार-दिल्ली के बीच सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस का संचालन तो शुरू तो हो गया, लेकिन अन्य सेवाएं अभी भी संचालित नहीं हो रही हैं। सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस और गढ़वाल एक्सप्रेस का संचालन एक ही समय पर होने से अब इसका खमियाजा गढ़वाल एक्सप्रेस को भुगतना पड़ रहा है।  उत्तर रेलवे ने गढ़वाल एक्सप्रेस को हमेशा के लिए बंद करने का फरमान जारी कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *