दून के प्रेमनगर क्षेत्र में डबल मर्डर

जनमंच टुडे/ देहरादून।
देहरादून के प्रेमनगर के धौलास में एक घर में महिला और पुरुष की हत्या कर दी गई। डबल मर्डर से क्षेत्र के सनसनी मच गई है। आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर थानाध्यक्ष प्रेमनगर घटना स्थल पर पहुंचे और वरिष्ठ अधिकारियों को मामले से अवगत कराया। सूचना मिलते ही एसएसपी जन्मेजय खंडूडी और एसपी सिटी सरिता डोभाल घटनास्थल पर पहुंच गए । एफएसएल की टीम को मौके पर बुला लिया गया है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर हत्यारों की तलाश में जुट गई है। जानकारी के अनुसार धौलास इलाके में महिला और उसके नौकर की हत्या की गई । दोनों के शव लहुलुहान हालत में घर में मिले हैं। मृतकों की पहचान मकान मालकिन उन्नति शर्मा (55 ) और नौकर श्याम (50 ) के रूप में हुई है। पुलिस को घटनास्थल पर महिला का पति सन्दीप मिला बताया जा रहा है कि मृतका का पति हाल ही में करीब 40 साल बाद घर लौटा है। पुलिस तहकीकात में जुटी हुई है।