अब इस समय खुलेंगे और बन्द होंगे स्कूलें

जनमंच टुडे/ देहरादून।
शासन ने अब स्कूलों के खोलने आवर बन्द करने को लेके नई समय सारणी निर्धारित कर दी है और इसके लिए sop जारी कर दिया है। अब प्रदेश के समस्त स्कूल नए निर्देश के अनुसार खुलेंगे और बन्द होंगे।
राज्य में अब सभी विद्यालयों का संचालन गर्मियों में एक अप्रैल से 30 सितम्बर तक प्रातः 8.00 बजे से लेकर अपराहन 1.00 बजे तक खुलेंगे। वही शीतकाल में एक अक्टूबर से 31 मार्च तक प्रातः 9 बजकर 30 मिनट से अपराहन 3 बक्कर 30 मिनट तक खोलने की समय सीमा निर्धारित की गई है। राज्य के समस्त माध्यमिक विद्यालयों का संचालन निर्धारित समय पर करने को लेकर sop जारी कर दिया गया है।