सड़कों पर वाहनों का जमवाड़ा, एम्बुलेंस जाम में फंसी
रुद्रप्रयाग । कोरोना के कहर के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है, लेकिन रुद्रप्रयाग में लॉकडाउन के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। बद्रीनाथ हाईवे पर सभी प्रकार के वाहन दौड़ रहे हैं, जिस कारण हाईवे पर जाम लग रहा है। जाम के बीच हाईवे के बस अड्डे पर एक एम्बुलेंस भी जाम में फंसी रही। इस एम्बुलेंस में मरीज थे, जिन्हें अस्पताल पहुंचना था, लेकिन जाम लगने के कारण एम्बुलेंस भी जल्दी अस्पताल नहीं पहुंच पाई। मौके पर पहुंची पुलिस भी कुछ नहीं कर पाई। जनपद मुख्यालय में बिना परमिशन के ही कई प्रकार के वाहन घूम रहे हैं। इस कारण हाईवे पर जाम लग रहा है। इस बीच सोशल डिस्टेंसिग का पालन भी नहीं हो रहा है। कई लोग बाजारों में बिना मास्क पहने घूम रहे हैं। दोपहिया वाहनों और अन्य वाहनों पर पर भी दो-दो लोग सवार हैं। सरकार ने निर्देश जारी किए हैं कि दोपहिया या अन्य प्राइवेट वाहन पर एक ही व्यक्ति सवार होगा. सड़क पर मात्र प्राइवेट वाहन ही चलेंगे, लेकिन यहां तो कमर्शियल वाहन भी दौड़ रहे हैं। इस संबंध में कोतवाल कुंवर सिंह बिष्ट ने कहा कि सभी वाहन परमिशन लेकर चल रहे थे और आवश्यक सामग्री लेकर बाजार पहुंचे थे।