रमजान पर लॉकडाउन का पालन करे
पौड़ी। कोरोना वायरस संक्रमण के तहत चल रहे लॉकडाउन के बीच रमजान पर्व को सकुशल मनाने को लेकर मुस्लिम धर्मगुरुओं, मस्जिद के पदाधिकारियों के साथ बैठक में एसएसपी ने अपने घरों से ही नमाज अदा करने की अपील की। एसएसपी कार्यालय में आयोजित बैठक में एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने कहा कि 25 अप्रैल से रमजान का पर्व शुरू हो रहा है। वर्तमान समय में कोरोना वायरस का संक्रमण फैल रहा है। एसएसपी ने कहा कि धर्म, जाति, संप्रदाय से ऊपर उठकर हम सबको मानव जाति को सुरक्षित रखने के लिए सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पालन करना है। कहा कि रमजान के महीने में कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान परिस्थितियां अनुकूल ना होने के कारण सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने, अपने घरों में ही नमाज अदा करने, मस्जिदों में सामूहिक नमाज अदा न करने, मस्जिदों में अधिक संख्या में लोगों के इकट्ठा ना होने, रमजान पर्व के दौरान मस्जिदों में बजने वाले अजान को कम आवाज में केवल सांकेतिक रुप से बजाने हेतु बताया गया। बैठक में सीओ वंदना वर्मा, राहत हुसैन, अबरशी जूलफिकार, अली इमाम, इनायत हुसैन, मो. नाजिम, मो.असिन, मो. अख्तवार कुरैशी, नफीश हुसैन फारुकी आदि थे।