जिनके कंधों पर सुरक्षा की जिम्मेदारी ,वही निकले लुटेरे
पौड़ी। पौड़ी जनपद में रक्षके ही भक्षक बन गए, जिनके जिम्मे सुरक्षा की जिमेदारी थी वही चोर निकल जाए तो फिर तो सुरक्षा भगवान भरोसे ही समझो, ऐसा ही हैरान करने वाला मामला, पौड़ी जनपद में हुआ, यहां जिनके कंधों पर सुरक्षा की जिम्मेदारी थी वही लुटेरे बन बैठे।गगवाडस्यु पट्टी के राजस्व उपनिरीक्षक और दो पीआरडी जवानों को पुलिस ने नेपाली मूल के लोगों से हुई लूटपाट के मामलेे में गिरफ्तार किया है। जानकारी केे मुताबिक खिर्सू-पौड़ी मार्ग पर कुछ लोगों ने नेपाली मूल के लोगों से 14 हजार रुपये की नकदी और मोबाइल फोन लूट लिए थे, पीड़ितों ने मामले की शिकायत पुलिस से की थी, पुलिस ने मामला दर्ज कर संलिप्त आरोपितों की सरगर्मी से तलाश में जुटी थी। इस मामले में श्रीनगर पुलिस की खोजबीन में वर्दी में पीआरडी के दो जवानों व गंगवाडस्यु पट्टी के पटवारी ने तलाशी के नाम पर खिर्सू से डेढ़ किलोमीटर पहले तिराहे पर नेपाली मजदूरों से लूटपाट की घटना को अंजाम देना पाया गया। अधीक्षक पौड़ी ने बताया कि घटना स्थल पर मौजूद वाहन की तलाश के बाद पुलिस इस घटना में लिप्त पटवारी तक पहुँची। कड़ी पूछताछ के बाद मालूम हुआ कि पटवारी व पीआरडी के जवानों ने खाकी वर्दी की आड़ में घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपियों द्वारा लूटे गये 14 हजार रुपये व दो मोबाईल फोन बरामद कर लिये है। तीनों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। वहीं एसएसपी पौड़ी का कहना है कि उक्त तीनों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत भी मुकदमा पंजीकृत किया जायेगा।