बुजुर्ग के लिए पुलिस बनी देवदूत
पौड़ी। कोरोना वायरस के तहत चल रहे लॉकडाउन में पौड़ी पुलिस ने कोटद्वार निवासी एक बुजुर्ग के घर पर दवा पहुंचाकर सराहनीय काम किया है। एसएसपी के ट्विटर एकांउट पर दिल्ली से एक महिला ने ट्वीट कर कोटद्वार में अपने बुजुर्ग पिता को दवा पहुंचाने की गुहार लगाई। महिला ने लिखा था कि लॉकडाउन के चलते दिल्ली से दवा पहुंचाने का इंतजाम नहीं हो पा रहा है। जबकि कोटद्वार व ऋषिकेश जैसे शहरों में यह दवा उपलब्ध नहीं हो पा रही है। महिला ने एसएसपी पौड़ी के ट्विटर एकांउट पर पिता तक दवा पहुंचाने की गुहार लगाई थी। जिस पर पुलिस ने श्रीनगर से दवा मंगा कर पुलिसकर्मी के हाथों कोटद्वार में दवा बुजुर्ग तक पहुंचाई। महिला ने दोबारा ट्वीट कर एसएसपी सहित मदद करने वाले दरोगा व उनकी टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया। महिला ने लिखा था कि उसके बुजुर्ग पिता कोटद्वार में रहते हैं। लेकिन लॉकडाउन के चलते वह अपने पिता को दवा नहीं भिजवा पा रही है। जबकि कोटद्वार व ऋषिकेश जैसे शहरों में भी यह दवा उपलब्ध हो रही है। महिला ने यह भी लिखा था कि पास न बन पाने के कारण वह अपने बीमार पिता के पास नहीं पहुंच पा रही है। महिला ने ट्वीट में निवदेन किया कि किसी भी हाल में उसके बुजुर्ग पिता को दवा उपलब्ध कराई जाए। जिस पर सोशल मीडिया सेल में तैनात एसआई मुकेश गैरोला ने स्वयं के खर्चे पर श्रीनगर से दवा मंगवाई और एक पुलिसकर्मी के हाथों कोटद्वार दवा भिजवाई। बुजुर्ग को दवा उपलब्ध होने के बाद महिला ने दोबारा एसएसपी को ट्वीट कर धन्यवाद दिया था। साथ ही एसआई मुकेश गैरोला, कांस्टेबल अनिल नेगी व दमयंती नेगी को विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने कहा कि लॉक डाउन के दौरान किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी न हो इसके लिए पुलिस तत्पर है।