आज मिले 21 कोरोना संक्रमित

जनमंच टुडे/ देहरादून।
राज्य मे मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 21 मामले मिले और तीन पुराने मरीज ठीक हुए हैं।
राज्य में अब कोरोना संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा बढक़र 344385 तक पहुंच गया है। कुल संक्रमितों में से अब तक 330611 (96.0 फीसद) लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ्य हो चुके हैं। फिलवक्त यहां पर कोरोना के 189 एक्टिव केस हैं। उत्तरकाशी एकमात्र ऐसा जिला है जहां कोरोना का कोई एक्टिव मामला नहीं है। नैनीताल में सबसे अधिक 65 व देहरादून में 47 एक्टिव केस हैं। वहीं कोरोना संक्रमण से अब तक राज्य में 7411 मरीजों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज अलग—अलग लैबों से 13 हजार 914 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें 21 मामलों में जांच रिपोर्ट पॉजीटिव और 13893 की निगेटिव आई है। देहरादून में सबसे अधिक छह लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। जबकि नैनीताल में पांच, चंपावत में चार, पौड़ी व ऊधमसिंहनगर में दो—दो और हरिद्वार व अल्मोड़ा में एक-एक व्यक्ति संक्रमित मिले हैं।
