ऋषिकेश बापूग्राम का युवक कोरोना पॉज़िटिव

देहरादून। एम्स ऋषिकेश मे तैनात यूरोलाॅजी विभाग के एक कर्मचारी मे कोरोना संक्रमण होने की पुष्टि हुई है।युवक एम्स मे यूरोलाॅजी विभाग मे तैनात था और कोरोना संक्रमण की आशंका के चलते युवक को बापूग्राम स्थित उसके घर मे ही क्वारांटाइन किया गया था । रविवार को इसकी जांच रिपोर्ट मे कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो गई है। इसके साथ ही प्रदेश मे कुल संक्रमित रोगियों की संख्या अब 49 हो गयी है।