पौड़ी के नए सीईओ बनाए गए आनंद भारद्वाज

जनमंच टुडे/ देहरादून।
देहरादून। शिक्षा विभाग ने फेरबदल करते हुए बुधवार को पांच जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारी (CEO) को बदल दिया है।
हरीश चंद्र सिंह रावत को रुद्रप्रयाग का नया जिला शिक्षा अधिकारी बनाया गया है। वही सुभाष चंद्र भट्ट, को बागेश्वर का जबकि डॉ आनंद भारद्वाज को पौड़ी का नया सीईओ बनाया गया है। विनोद प्रसाद सिमल्टी को उत्तरकाशी जबकि अल्मोड़ा का सीईओ
गजेंद्र सिंह सौंन को बनाया गया है। पौड़ी के सीईओ मदन सिंह रावत को एससीईआरटी (SCERT) में संयुक्त निदेशक पद पर लाया गया है। अब तक एससीईएआरटी में बतौर संयुक्त निदेशक कामकाज देख रहे कुलदीप गैरोला को रुद्रप्रयाग डायट का प्राचार्य बनाया गया है। रुद्रप्रयाग के सीईओ चित्रानंद काला को पौड़ी डायट का प्राचार्य बनाया गया है। वही नवीन चंद्र पाठक विद्यालयी शिक्षा बोर्ड के नये अपर सचिव होंगे।