प्रशासन ने बन्द करवाई दुकानें
श्रीनगर। कोरोना वायरस के कहर के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है। श्रीनगर में रविवार को प्रशासन ने लॉकडाउन में कुछ छूट दी। छूट के बाद बाजार पूरी तरह से खुल गए, लेकिन प्रशासन ने एकाएक खुली सभी दुकानें बंद करवा दी। केवल पहले से ही खुल रही दुकानों कों संचालन की इजाजत दी गई। रविवार सुबह 7 बजते ही परचून, मेडिकल स्टोर, आईटी सेक्टर की दुकानें, कंस्ट्रक्शन संबंधी दुकानों के अलावा सोना-चांदी, जूते-चप्पल सहित बाजार में तमाम दुकानें खुल गई। बाद में प्रशासन ने दुकानों को बंद करवाया। इसमें तहसील प्रसासन ने पुलिस की भी मदद ली, जिसपर व्यापारियों में रोष देखने को मिला। वहीं एसडीएम दीपेंद्र नेगी ने बताया कि शासन में हो रही मीटिंग के बाद सुनियोजित ढंग से बाजार को खोला जाएगा। जिसके बाद व्यापारी शांत हुए।