देहरादून। उत्तराखंड में लॉकडाउन की अवधि तीन मई के बाद भी बढ़ सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में ज्यादातर मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने की सहमति जताई है। गौरतलब है कि उत्तराखंड में 26 अप्रैल को देहरादून जैसे रेड जोन में 3 केस पॉजिटिव आने के बाद इस बात की संभावना बढ़ गई है कि उत्तराखंड के 4 जिलों में लॉकडाउन की अवधि तीन मई से भी आगे बढ़ सकती है। गौरतलब है कि पहले नो ग्रीन जोन वाले पर्वतीय जिलों में दुकानों को खोलने का समय सुबह 7 बजे से शाम के 6 बजे तक बढ़ा दिया गया था, लेकिन इसके विपरीत परिणामों को भांपते हुए सरकार ने अपने ही निर्णय पर रोलबैक करते हुए फिर से दुकानों के खुलने का समय घटाकर वापस 7 बजे से 1 बजे तक कर दिया। इससे यह संभावना जताई जा रही है कि लॉकडाउन की समय अवधि 3 मई से आगे बढ़ सकती है।