कांग्रेस आलाकमान ने किया इन दिग्गजों के नाम फाइनल

जनमंच टुडे/ देहरादून।
कांग्रेस प्रत्याशियों के नामों को लेकर दिल्ली में कई दिनों से बैठकों का दौर चल रहा है। कांग्रेस प्रत्याशी चयन को लेकर फूंक, फूंक कर कदम रख रही है। 70 विधान सभा क्षेत्रों के लिए आए कुछ नामों पर सहमति बन चुकी है और जल्द ही कुछ प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी जाएगी। एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता के अनुसार कांग्रेस आलाकमान ने 35 उम्मीदवारों के नामों को फाइनल कर दिया हैं। शीघ्र ही इन उम्मीदवारों के नामों की आधिकारिक घोषणा कर दी जायेगी। बाकी के नामों पर भी जल्दी ही मुहर लगाई। कोटद्वार से पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी और राजपुर रोड देहरादून से पूर्व विधायक राजकुमार का नाम लगभग तय हो चुका है और वह भाजपा प्रत्याशी से चुनावी मैदान में दो, दो हाथ करेंगे। वही बद्रीनाथ सीट से पूर्व मंत्री राजेन्द्र भंडारी का नाम फाइनल हो चुका है। जागेश्वर से गोविंद कुंजवाल का नाम भी फाइनल है। सोमेश्वर से प्रदीप टम्टा का नाम भी लगभग तयहो चुका है, विकासनगर से नवप्रभात, डोईवाला से हीरा सिंह बिष्ट,धर्मपुर से दिनेश अग्रवाल, श्रीनगर से गणेश गोदियाल, गंगोत्री से विजयपाल सजवाण, थराली से जीतराम आर्य, प्रतापनगर से विक्रम नेगी, चकराता से प्रीतम सिंह, भगवानपुर से ममता राकेश, कलियर से फुरकान अहमद, मंगलौर से काजी निजामुद्दीन, डीडीहाट से प्रदीप पाल, पिथौरागढ़ से मयूख महर, गंगोलीहाट से नारायणराम आर्य, कपकोट से ललित फर्स्वाण, द्वाराहाट से मदन बिष्ट, रानीखेत से करन माहरा, अल्मोड़ा से मनोज तिवारी, चंपावत से हेमेश खर्कवाल, हल्द्वानी से सुमित हृदयेश, रामनगर से रणजीत रावत, जसपुर से आदेश चौहान, बाजपुर से यशपाल आर्य, किच्छा से तिलक राज बेहड, नानकमत्ता से गोपाल राणा, खटीमा से भुवन कापड़ी के नामों पर चर्चा है। वहीं पौड़ी से नवल किशोर को टिकट मिलने की चर्चा है।