आज मिले 310 कोरोना संक्रमित

जनमंच टुडे/ देहरादून।
लोगों की लापरवाही लगातार भारी पड़ती जा रही है और राज्य में कोरोना लगातार पैर पसार रहा है और हर दिन संक्रमितों की संख्या में इज़ाफ़ा हो रहा है।राज्य में मंगलवार को 310 कोरोना संक्रमित पाए गए और एक मरीज की मौत हो गई इसके साथ ही राज्य में अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 654 हो गए हैं। मंगलवार को देहरादून जिले में 192 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। हरिद्वार और नैनीताल में 26, पौड़ी में 34, अल्मोड़ा में पांच, बागेश्वर व चंपावत में दो ऊधमसिंह नगर में 13, टिहरी में तीन, पिथौरागढ़ में पांच, रुद्रप्रयाग व उत्तरकाशी जिले में एक-एक संक्रमित मिले हैं।