स्वास्थ्य सचिव हुए कोरोना से संक्रमित

जनमंच टुडे/ देहरादून।
राज्य में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। रानी के एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी भी कोरोना के चपेट में आ गए हैं। उन्होंने सम्पर्क में आए लोगों से टेस्ट करवाने की अपील की है। सचिवालय में कोरोना ने एक बार फिर से दस्तक दे दी है। प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव पंकज कुमार पांडे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कुछ सिंपटम्स नजर आते ही उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट करवाया, जिसके बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि टेस्ट कराने के बाद तुरंत पंकज कुमार पांडे ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। एहतियात के तौर पर उन्होंने ऐसे व्यक्तियों को भी आइसोलेट रहने को कहा है जो उनके संपर्क में आए हैं।