पुलिस ने की अफीम की खेती नष्ट

उत्तरकाशी। पुरोला के मटियाली छानी में राजस्व पटवारी की सूचना व एसडीएम पुरोला के निर्देश पर पुलिस ने सोमवार को नौगांव मोटर मार्ग हुडोली के समीप मटियाली छानी में अवैध अफीम पोस्त की खड़ी फसल नष्ट किया। वहीं 11 उत्पादकों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया है।राजस्व उप निरीक्षक उपेंद्र राणा ने रविवार को उपजिलाधिकारी पुरोला को तहसील मुख्यालय से लगभग 8 किमी पुरोला-नौगांव मोटर मार्ग पर हुडोली के समीप मटियाली छानी में खेतों में प्रतिबंधित अफीम की खेती उगानें की सूचना दी। जिस पर उपजिलाधिकारी मनीष कुमार ने थाना पुलिस को प्रतिबंधित अफीम खेती नष्ट करनें के निर्देश दिये। सोमवार को चैकी प्रभारी चंद्रशेखर नौटियाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मटियाली छानी में 0.137 हेक्टेयर फसल नष्ट कर मटियाली गांव के 11 लोगों अजयपाल सिंह पुत्र नौनिहाल सिंह, सुमित्रा देवी पत्नी अबल लाल, केदार सिंह पुत्र कुंदन सिंह, पिनाठिया पुत्र जबर सिंह, कृपाल सिंह पुत्र रणजोर सिंह, संदीप सिंह पुत्र सुमन प्रसाद, तारी देवी पत्नी श्यामलाल, जीत सिंह लाखीराम, प्रेम सिंह पुत्र गंगा सिंह, भजन सिंह पुत्र रतन सिंह, रमेश पुत्र दुर्गू के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। हालांकि ग्रामीणों ने कहा कि गांव में कोई भी अफीम की खेती नही करते हैं केवल घरेलू उपयोग हेतु पोस्त को त्यौहार व मेलों में विभिन्न पहाड़ी पकवानों के रूप में किया जाता है। चैकी प्रभारी चंद्रशेखर नौटियाल ने बताया कि उपजिलाधिकारी के निर्देश पर हुडोली के समीप मटियाली छानी में प्रतिबंधित अफीम पोस्त की 0.137 हेक्टेयर फसल नष्ट कर 11 ग्रामीणों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *