कार खाई में गिरी, दो युवकों की मौत

जनमंच टुडे/ अल्मोड़ा।
अल्मोड़ा जिले के ताड़ीखेत ब्लाक के हिडाम-चापड़ मोटर मार्ग पर बुधवार देर रात भारी बारिश के चलते एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकी दो को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात को अल्मोड़ा जनपद के ताड़ीखेत निवासी चार लोग किसी काम से खैरना गए हुए थे और रात को अपने गांव ताड़ीखेत लौट रहे थे। इसी दौरान भारी बारिश हो रही थी, जैसे ही हिडाम-चापड़ मोटर मार्ग पर भारी बारिश के चलते कार अनियंत्रित हो गई और रपट कर खाई में जा गिरी। हादसे की सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने ग्रामीणों की सहायता से कार सवारों को खाई से निकाला हादसे में प्रकाश चन्द्र (49) पुत्र शिवराम,भुवन चन्द्र(35) पुत्र बुद्धिराम की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चालक प्रकाश चन्द्र और उसकी 2 साल की बेटी गम्भीर रूप से घायल हो गई।