पत्नी की हत्या कर कोतवाली पहुँचा युवक

जनमंच टुडे/ रुद्रपुर।
कोतवाली क्षेत्र के भदईपुरा रुद्रपुर में एक युवक पत्नी की हत्या करने के बाद कोतवाली पहुँचा और पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। जानकारी के अनुसार भदईपुरा निवासी मशरूफ की कुछ माह पहले खेड़ा निवासी फराह से हुई थी बताया जा रहा है कि दहेज़ के लिए मशरूफ उसे हर दिन परेशान करता था। वृहस्पतिवार सुबह किसी बात पर दोनों में नोकझोंक हो गई। इस दौरान मशरूफ ने फराह का मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी और इसके बाद वह सीधे कोतवाली जा पहुंचा और उसने पुलिस अधिकारियों को पत्नी की हत्या करने की बात बताई । इसके बाद पुलिस टीम उसे लेकर सीधे उसके घर गई तो बिस्तर पर महिला की लाश मिली। उसके बाद पुलिस ने उसे तुरन्त हिरासत में ले लिया।