पलायन के दर्द को उकेर गया चलो गाँव की ओर महोत्सव

जनमंच टुडे/ सतपुली।
5 दिवसीय पंचायत महोत्सव का हुआ समापन
प्रखंड कल्जीखाल के कुड़ीगाँव में चल रहे 5 दिवसीय पंचायत महोत्सव का भव्य समापन हुआ। इस मौके पर मीना राणा और सौरभ मैठाणी की सांस्कृतिक कार्यक्रमों में महत्सव में चार चांद लगाए।
मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य संजय डबराल, कांग्रेस नेता राजपाल बिष्ट और राजकुमार पोरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। एक जनवरी से 5 जनवरी तक चले इस महोत्सव की थीम| चलो गाँव की ओर थी। यह महोत्सव लगातार दो वर्षों से अवरत्न चल रहा है।
आयोजकों ने लोगों के सहयोग के लिए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया। अंतिम दिन बारिश के बावजूद लोगों में महोत्सव को लेकर भारी उत्साह बना रहा और कार्यक्रम में भारी भीड़ उमड़ी। इस दौरान मीणा राना के गानों पर पंडाल में मौजूद लोग जमजर थिरके।सौरभ मैठाणी ने भी गढ़वाली और हिंदी गानों में लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। पंचायत महोत्सव के आयोजक जगदम्बा डंगवाल और ग्राम प्रधान मनीषा डंगवाल ने समस्त जनता से आयोजन सफल बनाने के लिए उनका आभार जताया। उन्होंने गाँव में पहुंची दिशा ध्यानियों को अंग वस्त्र और पत्रकारों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को नयार घाटी गौरव सम्मान से सम्मानित किया। उन्होंने कार्यक्रम के माध्यम से गाँव से पलायन कर चुके लोगों से पुनः अपने, अपने गांवों में लौटने की अपील की
वही डॉ प्रताप सिंह ने इस मौके पर महोत्सव के आयोजन कर्ता डंगवाल परिवार का स्मृत चिन्ह और वस्त्र अलंकरण कर सम्मानित किया । इस अवसर पर मीनू डंगवाल, चंद्रकला आर्य, इंदु जुयाल, कुसुम खंतवाल, डॉ प्रताप सिंह, पुष्पेन्द्र राणा, विजय सिंह नेगी, भवानी सिंह, रणधीर सिंह, रेखा नेगी, जगमोहन डांगी, सुनील डडरियाल, हेमंत बिष्ट, चंद्रमोहन डोबरियाल सहित अनेक महिला एवं पुरुष मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन नरेश सुन्द्रियाल ने किया।
महोत्सव के आयोजक जगदम्बा डंगवाल ने कहा कि अपनी माटी, थाती और संस्कृति से जुड़े रहने के लिए ऐसे कार्यक्रमों जा समय, समय पर आयोजन जरूरी है।