आरटीओ देहरादून में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक

जनमंच टुडे /देहरादून।

राज्य में कोरोना का संक्रमण तेज़ी से फैल रहा है और हर दिन संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। शुक्रवार को आरटीओ देहरादून में एक कर्मचारी कोरोना से संक्रमित पाया गया है । सुरक्षा के मद्देनजर एहतियात के तौर पर आरटीओ में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है और सुरक्षा के मद्देनजर सभी कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है। गौरतलब है कि विगत दिनों 630 कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जबकि तीन लोगों की कोरोना से मौत हो गई थी। वही आज मुख्य सचिव डाॅ. एस.एस. सन्धु ने सचिवालय में कोविड हेतु नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की। मुख्य सचिव ने सभी नोडल अधिकारियों को एक्टिव रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने होम आईसोलेशन और उससे सम्बन्धित सभी आवश्यक तैयारियों को एक्टिव रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायतघर, स्कूल आदि के साथ ही उसमें दी जाने वाली सुविधाओं को समय रहते जुटा  लिया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *