एम्स में भर्ती महिला को कोरोना

देहरादून। ऋषिकेश एम्स में इलाज करा रही लालकुआं की महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है। महिला कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद लालकुआं में हड़कंप मच गया है।
जिस महिला को कोरोना होने की पुष्टि हुई है । स्वास्थ्य महानिदेशक अमिता उप्रेती ने इस मामले की पुष्टि की है।महिला लालकुआं के वार्ड नंबर 5 की रहने वाली है और वह 22 अप्रैल से एम्स में भर्ती है। एम्स ऋषिकेश में कोरोना संक्रमण का यह दूसरा मामला है। इससे पहले एक नर्सिंग स्टाफ को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। महिला के संक्रमित मिलने के बाद अब राज्य में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 52 हो गई है। महिला को कोरोना होने की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य महकमा चौकस हो गया है। लालकुआं नगर पंचायत के साथ ही पर्यावरण मित्रों ने पूरे वार्ड नंबर पांच में सैनिटाइजर का छिड़काव किया, साथ ही महिला के परिवार वालों की कॉल डिटेल और ट्रैवल हिस्ट्री भी खँगाली जा रही है।