आज 1413 कोरोना संक्रमित मिले

जनमंच टुडे/ देहरादून।
प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजगति से बढ़ रहा है, और हर दिन कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या में इज़ाफ़ा हो रहा है। रविवार को प्रदेश में 1413 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही अब प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 350885 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार रविवार को अल्मोड़ा में 21, बागेश्वर में 03, चमोली में 34, चम्पावत में 12, देहरादून में 505, हरिद्वार में 299, नैनीताल में 139, पौड़ी में 147, पिथौरागढ़ में 08, रुद्रप्रयाग में 12, टिहरी में 22, ऊधमसिंह नगर में 203 एवं उत्तरकाशी में 08 लोग कोरोना से संक्रमित आए गए हैं। दूसरी ओर प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में 482 संक्रमित ठीक होकर घर लौटे ।