हादसे में बालिका की मौत

जनमंच टुडे/ लालकुआं।
मंगलवार दोपहर को ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आकर स्कूटी रपट गई। हादसे में एक दस वर्षीय बालिका की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए। जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर को बिंदुखत्ता के खुरियखत्ता नंबर 10 निवासी खड़क सिंह कुलयाल अपनी पोती, पोता को लेकर कार रोड बाजार जा रहे थे। इसी दौरान स्कूटी को टैक्टर ट्रॉली ने चपेट में ले लिया, जिससे स्कूटी रपट कर गिर गई। हादसे में तीनों घायल हो गए ,राहगीरों ने उन्हें हल्द्वानी के सुशीला तिवारी चिकित्सालय ले गए। जहां चिकित्सकों ने कनक (10) को मृत घोषित कर दिया।