जिगर के टुकड़े को प्लाट में फेंक गई कुमाता

जनमंच टुडे/ हल्द्वानी
हल्द्वानी के बरेली रोड स्थित पुरानी आईटीआई के पास खाली प्लाट में नवजात शिशु मिला। पुलिस ने उसे अस्पताल में कराया भर्ती कराया है और मामले की तलाश में जुटी हुई है। जानकारी के अन्यसार बृहपतिवार को बरेली रोड स्थित पुरानी आईटीआई के पास खाली प्लाट में आस-पास के लोगों को बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। लोगों ने जब पास जाकर देखा तो वहां नवजात पड़ा मिला। लोगों ने मामले की सूचना तुरंत मंडी चौकी को दी। सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस ने नवजात को कब्जे में ले लिया और पुलिस ने आस-पास मौजूद लोगों से नवजात के संबंध में जानकारी जुटाई, लेकिन कोई कुछ नहीं बता पाया। नवजात एक दिन का बताया जा रहा है और लड़का है। पुलिस ने आशंका जताई है कि किसी बिन ब्याही मां ने लोकलाज के भय से नवजात को पैदा होने के बाद यहां फेंक दिया होगा।