कोटद्वार से नेगी ही होंगे कांग्रेस के ध्वजवाहक

जनमंच टुडे/देहरादून।
भाजपा और कांग्रेस विस चुनाव को लेकर अभी तक अपने अपने पत्ते नहीं खोले हैं, लेकिन दोनों पार्टियों से टिकट के लिए कतार में लगे कार्यकर्ताओं की धड़कने बढ़ती जा रही है। कांग्रेस और भाजपा ने अभी तक एक भी उम्मीदवार के नाम को सार्वजनिक नहीं किया है और पहले, तू, पहले तू के फार्मूले को अपनाए हुए हैं। कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेेेता के अनुसार कांग्रेस उम्मीदवारों के नामों को लगभग तय कर चुकी है,और जल्द ही पहली लिस्ट जारी कर दी गई है। कोटद्वार सीट से पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सुरेंद्र नेगी और यमकेश्वर से शैलेन्द्र रावत का मैदान में उतरना लगभग तय है। वहीं कांग्रेस की दिग्गज नेेेता रही स्वर्गीय इंंदिरा हरदेेेश के पुत्र सुमित को हल्द्वानी से मैदान में उतार सकती है। इसके साथ ही गंगोत्री से विजयपाल सजवान, बद्रीनाथ से पूर्व मंत्री राजेंद्र भंडारी, थराली से प्रोफेसर जीतराम, केदारनाथ से सीटिंग विधायक मनोज रावत, देवप्रयाग से मंत्रीप्रसाद नैथानी, प्रतापनगर से विक्रम नेगी, धनोल्टी से जोत सिंह बिष्ट, चकराता से प्रीतम सिंह, विकासनगर से नवप्रभात, धर्मपुर से दिनेश अग्रवाल, राजपुर रोड से राजकुमार, भगवानपुर से ममता राकेश, पिरान कलियर से फुरकान अहमद, मंगलौर से काजी निजामुद्दीन, श्रीनगर से कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गणेश गोदियाल, धारचूला से हरीश धामी, पिथौरागढ़ से मयूख महर, कपकोट से ललित फर्स्वाण, द्वाराहाट से मदन बिष्ट, रानीखेत से करन माहरा, अल्मोड़ा से मनोज तिवारी, जागेश्वर से गोविंद कुंजवाल, चंपावत से हेमेश खर्कवाल, नैनीताल से संजीव आर्य, रामनगर से रंजीत रावत, जसपुर से आदेश चौहान, बाजपुर से यशपाल आर्य, खटीमा से भुवन कापड़ी का चुनाव लड़ना लगभग तय माना जा रहा है।