आप ने जारी की उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट

जनमंच टुडे/ देहरादून।
भाजपा, कांग्रेस जहां अपने उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारने को लेकर माथापच्ची कर रही है, वहीं आप ने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट भी जारी कर दी है। पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एसएस कलेर खटीमा विस क्षेत्र से चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमाएंगे। आप अबतक 51 उम्मीदवारों को चुनावी रण में उतार चुकी है। आप ने अपनी तीसरी लिस्ट में प्रकाश कुमार को पुरोला, उत्तम भंडारी को देवप्रयाग, भरत सिंह को सहसपुर, श्याम बोरा को मसूरी, श्राजू विराटिया को झबरेड़ा एससी, दीवान सिंह मेहता को डीडीहाट, चंद्रशेखर पांडे को लालकुआं, आनंद सिंह राणा को नानकमत्ता और एसएस कलेर को खटीमा से टिकट दिया है।