कोरोना ने पकड़ी रफ्तार,आज मिले 3200 संक्रमित

जनमंच टुडे/ देहरादून।।
कोरोना के कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है और प्रदेश में इससे संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या में इजाफा हो रहा है। शुक्रवार को राज्य में कोरोना से तीन लोगों की मौत हुई, जबकि 32 सौ लोग संक्रमित पाए गए। देहरादून आज 1030 लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं। 676 मरीज आज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे ।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज देहरादून में 1030, नैनीताल में 494, हरिद्वार में 543, ऊधमसिंह नगर में 432, अल्मोड़ा में 165, पौड़ी में 131, टिहरी में 112, बागेश्वर में 38, चमोली में 40, चंपावत में 46, पिथौरागढ़ में 58, रूद्रप्रयाग में 52, उत्तरकाशी में 62 कोरोना संक्रमित मिले। इसके साथ ही अब सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 12349 हो गई है।