वरिष्ठ भाजपा नेता मोहनलाल बौंठियाल का निधन

जनमंच टुडे/ देहरादून।
भाजपा के वरिष्ठ नेता मोहन लाल बौंठियाल का शुक्रवार देर शाम को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 78 वर्ष के थे। वह समय से बीमार चल रहे थे । शनिवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। उनके निधन पर पार्टी संगठन के साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह उत्तराखंड भाजपा में पुरानी पीढ़ी के नेताओं में एक ऐसे व्यक्तित्व थे, वह हमेशा अपनी बेबाकी और ईमानदारी के लिए जाने जाते थे। उनका निधन पार्टी के लिए एक अपूरणीय क्षति है। भाजपा के वरिष्ठ नेता मोहनलाल बौंठियाल भाजपा के संस्थापकों में से एक थे। 19 58 में वह बाल स्वयं सेवक के तौर पर संघ से जुडे थे। 19 60 में वह फिर जनसंघ से जुड़े। 1977 में जनता पार्टी में और 1980 में भाजपा के सदस्य बने । उत्तराखण्ड में भारतीय जनता पार्टी को एक पार्टी के तौर पर खड़ा करने में उन्होंने कठिन परिश्रम किया। पृथक उत्तराखंड राज्य बनने के बाद भी वह पार्टी के कई वरिष्ठ पदों पर रहे । वह भाजपा में पंचायत प्रकोष्ठ व अनुशासन समिति के अध्यक्ष के अलावा कई बार गढ़वाल लोकसभा के प्रभारी व पालक भी रहे । वह वन निगम व जलागम प्रबंधन समिति के अध्यक्ष भी रहे। उन्होंने विद्या भारती रामजन्मभूमि आंदोलन व राज्य आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाई। वह कई बार जेल भी गए। इतना ही नहीं आपातकाल में भी भूमिगत आंदोलन में सक्रिय रहे। राज्य बनने से पहले वह पर्वतीय विकास परिषद के सदस्य भी थे।