कोरोना से आज 4 मौतें, 3295 संक्रमित मिले

जनमंच टुडे/ देहरादून।
कोरोना की रफ्तार तेज़ी के साथ फैल रहा है और हर दिन संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेश में 3295 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए जबकि 4 संक्रमितों की मौत हो गई। अब प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 18,196 पर पहुंच गई है। सोमवार को एम्स ऋषिकेश में 1, हिमालयन हॉस्पिटल जॉली ग्रांट में एक,, महंत इंद्रेश हॉस्पिटल देहरादून में एक और डॉक्टर सुशीला तिवारी हॉस्पिटल हल्द्वानी में एक कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। देहरादून में अन्य दिनों की भांति आज भी सर्वाधिक कोरोना संक्रमित पाए गए, उसके बाद उधमसिंह नगर और नैनीताल में संक्रमितों की संख्या अधिक पाई गई, पौड़ी जनपद में भी कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। आज उधमसिंह नगर में 568, देहरादून में 987, नैनीताल में 546, पौड़ी में 289, हरिद्वार में 352, अल्मोड़ा में 111, बागेश्वर में 39, चमोली में 137, चम्पावत में 45, पिथौरागढ़ में 60, रुद्रप्रयाग में 53, टिहरी में 65, और उत्तराकाशी में 43 संक्रमित पाए गए।