नदी में गिरी बाइक, दो युवकों की मौत

जनमंच टुडे/ चम्पावत
चम्पावत जिले के लोहाघाट में एक बाइक अनियंत्रित होकर पुल से नीचे जा गिरी। हादसे में बाइक सवार दो युवाओं की मौत हो गई। हादसे की जानकारी मंगलवार सुबह लगी, जब कुछ लोगों ने पत्थरों में बाइक गिरी देखी। जानकारी के अनुसार कोली ढेक झील के निर्माण कार्य में लगे दो युवक पड़ोसी की बाइक लेकर रात किसी काम से लोहाघाट बाजार गए थे। लौटते समय बाइक अनियंत्रित होकर कोली पुल से नीचे गिर गई। हादसे में उनकी मौत हो गई। देर रातको हुए इस हादसे की जानकारी किसी को नहीं हुई । मंगलवार सुबह किसी ने नदी में बाइक गिरी देखी तब जाकर हादसे का पता चल सका। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दोनों शवों को नदी से बाहर निकाला। मृतकों की पहचान चंदन राणा (32) निवासी बमनपुरी बनबसा और सुबोध राय(32) समस्तीपुर बिहार के रूप में हुई है। सुबोध कोली ढेक झील निर्माण कार्य में मिक्सर मशीन का आपरेट था, जबकि चंदन ट्रैक्टर चालक था।