कोरोना से आज 6 लोगों की मौत, 4482 संक्रमित

जनमंच टुडे/ देहरादून।
कोरोना राज्य में लगातार तेज़ी से फैल रहा है संक्रमितों की तादात बढ़ने के साथ ही मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में मंगलवार को 6 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई जबकि 4 हजार 4 सौ 82 लोग संक्रमित मिले।मंगलवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को राज्य में कोरोना के 4482 नए मामले मिले, जबकि छह संक्रमित मरीजों की इलाज़ के दौरान मौत हो गई । मंगलवार को दून में पांच संक्रमितों की मौत हुई। दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय में तीन और श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल में एक एम्स ऋषिकेश में एक मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई वहीं हरिद्वार जिले के रुड़की के विनय विशाल हेल्थकेयर में एक मरीज की मौत हुई है। आज कोरोना के 1865 मरीज ठीक हुए। कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या अब बढ़कर 20620 तक पहुंच गई है। देहरादून में सबसे अधिक 8664 सक्रिय मामले हैं। नैनीताल में 2884, हरिद्वार में 2799 और ऊधमसिंहनगर में 2077 सक्रिय मामले हैं। कोरोना से अब तक राज्य में 7450 लोगों की मौत हो चुकी है। आज भी देहरादून में सबसे अधिक 1687 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा नैनीताल में 644, हरिद्वार में 582, ऊधमसिंहनगर में 398, पौड़ी में 270, अल्मोड़ा में 207, चमोली में 202, टिहरी में 157, चंपावत में 104, बागेश्वर में 81, रुद्रप्रयाग में 75, उत्तरकाशी में 45 और पिथौरागढ़ में 30 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।