बेलगाम डम्पर ने ली दो युवकों की जान
जनमंच टुडे/ रुद्रपुर।
आज अल सुबह रुद्रपुर से गदरपुर जा रहे पिकअप वाहन को एक बेलगाम डंपर ने पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे में पिकअप सवार दो लोगों की मौत हो गई है। वही दो घायल हो गए हैं। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही मामला दर्ज कर डम्पर चालक की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार लोनिवि के अधीन काम करने वाला पिकअप वाहन बुधवार सुबह तड़के करीब चार बजे रुद्रपुर से गदरपुर जा रहा था। जैसे ही वह ग्राम सूरजपुर के एक्सिस बैंक के पास पहुंचा, इसी दौरान पीछे से आ रहे एक बेलगाम डंपर ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद पिकअप उछलकर सड़क किनारे पलट गया। हादसे के बाद डम्पर चालक वाहन को छोड़कर मौके से भाग गया। हादसे में पिकअप सवार ग्राम मनेरा भोजीपुरा निवासी लाल सिंह (26) की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां रमेश कुमार (26) पुत्र रामपाल की इलाज के दौरान मौत हो गई। वही चालक सरनाम सिंह और दिगंबर का इलाज चल रहा है । पुलिस ने डंपर चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर उसकी सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।