पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत ने चुनाव लड़ने से किया इनकार

जनमंच टुडे/ देहरादून।

पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत ने  केंद्रीय आला कमान को पत्र लिखकर विधानसभा का चुनाव  नहीं लड़ने की बात कही है।  राष्ट्रीय अध्य़क्ष जेपी नड्डा को लिखे पत्र  के सार्वजनिक होने के बाद उनके समर्थकों में निराशा देखी जा रही है।  त्रिवेंद्र रावत  ने चुनाव न लड़ने की वजह को साफ नहीं किया है। पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेजे पत्र में  लिखा है कि ‘ मुझे भाजपा ने राज्य का मुख्यमंत्री के रुप में सेवा करने का मौका दिया, यह मेरे लिए परम सौभाग्य था, मैंने भी  पूरी कोशिश की कि पवित्रता के साथ राज्यवासियों की सेवा करूं।

आगे उन्होंने पत्र में लिखा है कि मा. प्रधान मंत्री जी का भरपूर सहयोग व आशीर्वाद प्रदेशवासियों का मिला जो अभूतपूर्व था, मैं उनका ह्रदय की गहराइयों से धन्यवाद करता हूँ। उत्तराखण्ड वासियों का करना विशेषकर  डोईवाला विधानसभा वासियों का कर्ज़ कभी चुकाया ही नहीं जा सकता, उनका भी  कृतज्ञ भाव से धन्यवाद करता हूँ । आगे लिखा कि डोईवाला विधानसभा क्षेत्रवासियों का आशीर्वाद आगे भी पार्टी को मिलता रहेगा ऐसा मेरा विश्वास है। श्री धामी के नेतृत्व में पुन: सरकार बने उसके लिए पूरा समय लगाना चाहता हूँ ।
अतः आप से पुनः अनुरोध है कि मेरे चुनाव न लड़ने के अनुरोध को स्वीकार करें ताकि मैं अपने सम्पूर्ण प्रयास सरकार बनाने के लिए लगा सकूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *