पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत ने चुनाव लड़ने से किया इनकार

जनमंच टुडे/ देहरादून।
पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत ने केंद्रीय आला कमान को पत्र लिखकर विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ने की बात कही है। राष्ट्रीय अध्य़क्ष जेपी नड्डा को लिखे पत्र के सार्वजनिक होने के बाद उनके समर्थकों में निराशा देखी जा रही है। त्रिवेंद्र रावत ने चुनाव न लड़ने की वजह को साफ नहीं किया है। पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेजे पत्र में लिखा है कि ‘ मुझे भाजपा ने राज्य का मुख्यमंत्री के रुप में सेवा करने का मौका दिया, यह मेरे लिए परम सौभाग्य था, मैंने भी पूरी कोशिश की कि पवित्रता के साथ राज्यवासियों की सेवा करूं।

