कोटद्वार से चुनाव लड़ेंगे कर्नल रावत !

जनमंच टुडे/देहरादून।
देश के प्रथम सीडीएस दिवंगत जनरल बिपिन रावत के भाई कर्नल (सेवानिवृत्त) विजय रावत आज नई दिल्ली में भाजपा में शामिल हो गए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाई। भाजपा में शामिल होते ही कर्नल रावत के चुनावी दंगल में उतरने की पूरी संभावना जताई जा रही है और ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि भाजपा उन्हें कोटद्वार सीट से चुनावी रण में उतार सकती है। कर्नल रावत के भाजपा में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कर्नल रावत के पार्टी में शामिल होने से पार्टी को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि कर्नल विजय सिंह रावत का पूरा परिवार देश की सेवा में लगा है उत्तराखंड से उनका बेहद लगाव रहा है। राष्ट्रवाद व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों से प्रभावित होकर उन्होंने भाजपा में शामिल होकर उन्होंने उत्तराखंड की सेवा का संकल्प लिया है। आज उनके भाजपा परिवार में शामिल होने से देश के प्रथम सीडीएस जनरल स्वर्गीय विपिन रावत के सपने पूरे होंगे उत्तराखंड को भी इसका लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री के बयान के इस बयान और दिवंगत सीडीएस विपिन रावत के भाई के भाजपा की सदस्यता लेने के बाद उनका चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है।इससे पूर्व कर्नल विजय रावत ने भी कहा था कि यदि वह बीजेपी में शामिल होते हैं और पार्टी उन्हें चुनाव लड़ाना चाहे तो वह तैयार हैं। राजनीतिक पण्डितों के अनुसार भाजपा उन्हें पौड़ी जनपद में सर्वाधिक सैनिक बहुल वाले कोटद्वार विस सीट से सुरेंद्र सिंह नेगी के खिलाफ चुनावी मैदान में उतार सकती है।