भाजपा में ‘असन्तोष की चिंगारी’

जनमंच टुडे/ देहरादून।
भाजपा की पहली लिस्ट जारी होते ही टिकट न मिलने वाले कार्यकर्ता नाराज हो गए हैं और पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनावी दंगल में उतरने का ऐलान कर दिया है। उनके चुनाव लड़ने के निर्णय से अधिकृत प्रत्याशियों पेशानी पर बल पड़ने लगा है। देवप्रयाग सीट से सिटिंग विधायक विनोद कंडारी को प्रत्याशी घोषित करने पर दौड़ में सबसे आगे माने जा रहे पूर्व प्रमुख मगन सिंह बिष्ट नाराज हो गए हैं और उन्होंने चुनाव दंगल में उतरने के संकेत दे दिया है। वहीं चमोली के कर्णप्रयाग विधानसभा से टिकट न मिलने पर खिन्न भाजपा के वरिष्ठ नेता टीका प्रसाद मैखुरी ने भी पार्टी अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। यमुनोत्री सीट से टिकट न मिलने से नाराज पूर्व दायित्धारी जगवीर सिह भंडारी ने भी भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है। वही टिकट कटने से नाराज थराली विस सीट की सीटिंग विधायक मुन्नी देवी शाह भी नाराज हो गई है, और उन्होंने जमीनी कार्यकर्ताओं की उपेक्षा कर कांग्रेस पृष्ठभूमि के व्यक्ति को टिकट देने का आरोप लगा है, उन्होंने कहा कि अगर दूसरे को टिकट ही देना था तो जमीन से जुड़े कार्यकर्ता को देना चाहिए था, उन्होंने अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ने के संकेत दिए हैं।