इरफान खान का निधन

मुम्बई। अपनी अपनी दमदार अदाकारी से करोड़ों दिलों पर राज करने वाले फिल्म अभिनेता इरफान खान का बुधवार को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में 54 साल की उम्र में कैंसर के चलते निधन हो गया। वह काफी लंबे वक्त से बीमार थे और बीते दिनों ही उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। दिग्गज कलाकार के जाने से बॉलीवुड में शोक का माहौल है। दो पहर तीन बज़े वर्सोवा कब्रिस्तान में उनको खाक ए सुपुर्दे किया गया। लोक डाउन के के चलते 20 लोगों को ही उनके जनाजे में जाने की अनुमति मिली। उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, गृह मंत्री अमित शाह, सूचना मंत्री, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, अमिताभ बच्चन, लता मन्गेशकर, शाहरुख खान, अजय देवगन समेत अनेक हस्तियों ने दुख जताया है। तीन दिन पहले ही जयपुर में उनकी माता का निधन हुआ था। लॉक डाउन के चलते वह उनकी अंतिम यात्रा में नहीं जा पाए थे। इरफान का जन्म जयपुर में हुआ था। अंग्रेज़ी मीडियम उनकी आख़री फ़िल्म थी। इरफान ने छोटे पर्दे से अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्हें उत्तराखण्ड से बेहद लगाव था।इरफान खान ने उत्तराखंड में अपनी आखिर फ़िल्म “करीब करीब सिंगल” 2017 में मुनि की रेती, ऋषिकेश, स्वर्गाश्रम, आदि स्थानों में शूटिंग करी जिसमे “शत्रुघ्न घाट, मुनि की रेती स्थित गंगा आरती” को विशेष रूप से फ़िल्म में दर्शाया गया। पान सिंह तोमर की अधिकांश शूटिंग भी उत्तराखण्ड में ही हुई थी।