पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज

पौड़ी। पैठाणी थाना क्षेत्र के एक गांव में नवविवाहिता को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में पुलिस ने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मृतका नव विवाहिता के पिता ने इस संबंध में पुलिस में तहरीर दी थी। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। पैठाणी थाना क्षेत्र के टीला गांव में बीते 27 अप्रैल को नव विवाहिता सरिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी।
सरिता को उसकी जेठानी ने अपने कमरे में दुपट्टे के सहारे लटके देखा था। जिसकी सूचना जेठानी ने अन्य स्वजनों की दी। स्वजन आनन-फानन में सरिता को दुपट्टे से उतार कर उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खिर्सू लाए। जहां चिकित्सकों ने सरिता को मृत घोषित कर दिया। मंगलवार देर शाम मृतका सरिता के पिता गुलाब लाल ने सरिता के पति मनोज आगरी के खिलाफ पैठाणी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस को दी शिकायत में मृतका के पिता ने मनोज आगरी पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि मनोज उनकी बेटी को फोन कर प्रताड़ित करता था। जिससे परेशान होकर उनकी बेटी ने आत्महत्या की है। मनोज देहरादून के किसी होटल में नौकरी करता है। घटना के दिन भी मनोज देहरादून में ही था। थानाध्यक्ष रविंद्र सिंह ने बताया कि मृतका के पिता की शिकायत पर मनोज आगरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जांच के बाद अग्रिम कार्यवाही होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *