नाई को दुकान खोलनी पड़ी भारी
ऋषिकेश। नियम विरुद्ध एक सैलून संचालक को दुकान खोलनी भारी पड़ गया। मुखबिर की सूचना पर तीर्थनगरी में दुकान खोलकर बाल बना रहे नाई ओ उसके हेल्पर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानकारी केे अनुसार ऋषिकेश कोतवाली पुलिस को शुक्रवार सुबह मुखबिर ने सूचना दी कि तिलक रोड पर एक सैलून खुला हुआ है। जिसमें लोगों की कटिंग सेविंग की जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि पकड़े गए सैलून संचालकों की पहचान सलमान अली पुत्र नसीम व संजीव कुमार पुत्र भरत लाल निवासी गणेश विहार गंगानगर के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बताया आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के लिए भेजा गया है।