पेड़ से टकराई स्कूली बस, एक छात्रा की मौत

जनमंच टुडे/ देहरादून।
सोमवार को विकासनगर कोतवाली क्षेत्र के बाड़वाला में स्कूली बच्चों की बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पीपल के पेड़ से टकरा गई। हादसे में एक छात्रा की मौत हो गई, जबकि एक छात्र गम्भीर रूप से घायल हो गया। सोमवार को विकासनगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बाड़वाला के एक प्राइवेट स्कूल की बस सुबह डाकपत्थर से करीब 40 बच्चों को लेकर जा रही थी। इसी दौरान बस जैसे ही जलालिया पीर के पास पहुँची बस अचानक अनियंत्रित होकर पीपल के पेड़ से टकरा गई। हादसे में एक12 वर्षीय छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक अन्य छात्र और बस चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकी अन्य छात्रों को मामूली चोटें आई है। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच में जुट गई है।