हाथी के हमले में साधु की मौत

जनमंच टुडे/ ऋषिकेश।
तीर्थनगरी के स्वर्गाश्रम क्षेत्र में गत आधी रात को सड़क किनारे सो रहे एक साधु को हाथी ने कुचल दिया। दो अन्य साधुओं ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई । पुलिस ने साधु का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार रविवार रात को गंगा लाइन के पास फक्कड़ साधु मदन दास (50) निवासी कुरुक्षेत्र, हरियाणा सो रहा था। उसके साथ दो अन्य साधु भी थी। इसी दौरान वहां एक टस्कर आ धमका। इससे पहले की साधु सम्भलते उसने अचानक हमला कर दिया। और कुचल दिया। साधु की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स ऋषिकेश भेज दिया है।