दिल्ली के सभी जिले रेड जोन में
लॉकडाउन के तीसरे चरण में देश को तीन जोन में बांटा गया है।जोन के हिसाब से लॉकडाउन में राहत भी दी गई है। राजधानी दिल्ली को रेड जोन में रखा गया है। इसलिए यहां तीसरे लॉकडाउन ;4 मई से 17 मई तकके दौरान किसी भी इलाके में कोई ढील नहीं दी जाएगी। क्योंकि जिलों के आधार पर इलाकों को बांटा गया हैण्
दिल्ली सरकार ने इस बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली के सभी जिले 17 मई तक रेड जोन में ही रहेंगेण् स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि अगले दो हफ्तों तक इन सभी इलाकों में किसी प्रकार की ढील नहीं देने का विचार किया गया हैण् हमलोग दूसरे राज्यों से भी बात कर रहे हैं, जिस राज्य के नागरिकों को वापस भेजना है वो स्पेशल ट्रेन के लिए अनुरोध करेंगेण् हम अपनी तरफ से मेडिकल सहयोग देंगे।