बेलगाम रफ्तार स्कार्पियो ट्रक में घुसी, दो की मौत

जनमंच टुडे/ ऋषिकेश/ देहरादून।
आज तड़के एक बेलगाम तेज़ रफ़्तार स्कोर्पियो ने टायर बदल रहे ट्रक चालक को कुचल दिया। हादसे में ट्रक ड्राइवर समेत स्कार्पियो सवार एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मबगलवार तड़के डोईवाला थाने के लाल तप्पड़ क्षेत्र में आज तड़के 3 बजकर 45 मिनट पर एक ट्रक का पहिया पंकेचर हो गया। इसके बाद ट्रक चालक टायर बदलने के के लिए जैक लगा रहा था। इसी दौरान एक बेलगाम तेज़ रफ़्तार स्कार्पियो ने उसे कुचल दिया और स्कारपियो ट्रक के नीचे जा घुसी। जानकारी के अनुसार हरियाणा नंबर की इस स्कॉर्पियो में दो युवतियां और दो युवक सवार थे और चारों नशे में धुत्त थे। हादसे में ट्रक ड्राइवर और स्कॉर्पियो की फ्रंट सीट पर बैठी एक युवती की भी मौके पर ही मौत हो गई। जबकी तीन घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुँचा, जबकी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।