सुविचार और अच्छी सोच से होता है बेहतर समाज का निर्माण : सोनी

जनमंच टुडे/ देहरादून।

राजकीय इंटर कॉलेज छरबा में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर कार्यक्रम में स्वच्छता व नशा मुक्ति रैली के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित और उत्तराखंड में वृक्षमित्र के नाम से मशहूर पर्यावरणविद् डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने स्वयंसेवियों को संबोधित करते हुए कहा कि मन के सुविचार व अच्छी सोच स्वच्छ समाज निर्माण में एहम भूमिका रखती हैं। इसलिए हमें अपने मन मस्तिष्क में अच्छी सोच रखनी चाहिए। कहा जीवन अनमोल हैं और प्रकृति की देन हैं यह धरती मानव से कुछ नही मांगती हैं सिर्फ उम्मीद करती हैं कि जो प्राकृतिक संसाधन व वनस्पति इस धरा के लिए दिए हैं उनका संरक्षण हो सके ताकि उनका उपभोग आनेवाली पीढ़ी भी कर सके। कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र सिंह बुटोइया ने कहा नशा समाज में एक जहर हैं वक्त रहते इसे नही रोग गया तो आने वाली पीढ़ी का भविष्य प्रभावित होगा। नशा मुक्ति समाज बनाने के लिए विशाल जन जागरूकता रैली निकाल कर नशा मुक्ति शपथ पत्र भरकर नशीले पदार्थ से दूर रहने की अपील की गई। शिविर में विनोद कुमार पाठक, खजान सिंह, अब्दुल कादिर, सत्यम, लक्ष्य, अयान अंसारी, सलोनी सकलानी, नंदनी, सिमरन, अजिया, खुसुबो, सोनम, अर्चना सकलानी, श्रेष्ठिता सोनी व श्रेष्ठ सोनी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *